वर्ष २०१३ में परोपकार द्वारा यात्रा की श्रृंखला में यात्रा २०१३ का ५ दिवसीय गिरिराज परिक्रमा आयोजन वृंदावन में किया गया । २०० से अधिक सदस्यों ने इस यात्रा में भाग लिया। मुंबई से ट्रैन द्वारा इस यात्रा का सफर किया गया। सभी सदस्यों ने प्रातःकाल में गिरिराज की परिक्रमा की। यात्रा के दौरान छप्पनभोग का आयोजन भी किया गया। सभी सदस्यों ने यात्रा का आनंद लिया एवं कुशल पूर्वक वापस लौटे।