वर्ष २००८ में परोपकार ने अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में श्री रमेश भाई ओझा के सान्निध्य में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन सिंगापुर में स्टार क्रूज पर किया। कथा के मुख्या यजमान श्रीमती शारदा देशमंधु कागज़ी थे। कथा के दौरान सभी उत्सवों को धूमधाम से मनाया गया। इस कथा में पुरे भारत से ५०० से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। साथ ही सिंगापोर एवं मलेशिया के खूबसूरत शहरों का भी भ्रमण किया गया।